Pages - Menu

अर्थपूर्ण जीवन जीना/ LIVE A MEANINGFUL LIFE



how to make life more meaningful, life becomes more meaningful meaning in hindi

ज्यादा सोचने से जिंदगी आगे नहीं बढ़ सकती 

जब हम छोटे बच्चे होते है तब हमारी सोच कुछ बात तक ही सीमित रहती हैं , पर जब हम बढ़ने लगते हैं तब हम हमारे लिए एक प्यारा सा सपना देखते है। और उसको मन ही मन सोचते रहते है, और उसको पूरा करने का फैसला मन में ही ठान लेते है। समय के साथ, हम भूल जाते हैं..हमारे बचपन कि सपनों की दुनिया यह बहुत मासूम और सुखदायी थी पर जब हम वास्तविक दुनिया में प्रवेश करते हैं.. और फिर जो खेल शुरू होता है ऐसे करेंगे वैसे करेंगे इसी का..

आज मेरे पास एक अच्छी नौकरी होती तो मैं आज कितना खुश होता..आज मेरा खुद का व्यवहार होता तो मेरे पास बहुत बड़ा घर, गाड़िया, ये सब कुछ होता। ऐसा याने यह हमारा अनुमान है और वैसा याने यह हमारा बहाना है। कुछ समय के बाद हम ऐसा वैसा इनका बहाना दे देते हैं,और वो हमारे सपनें ही रह जाते हैं..कुछ लोगों का देश-विदेश मैं घूमने का सपना होता हैं, कुछ लोंगो का बहुत बड़ा धनी बनने का, ऐसे बहुत सारे सपने होते हैं।

पर बीतते समय के बाद हम अपने आप को कोसते रहते हैं इसलिए कि हम कुछ नही कर पा रहे हैं। हमारे पास तो कुछ नहीं है पर उन लोगों के पास तो सब कुछ हैं। ऐसी हमारी सोच रहती रहती हैं. और इसी सोच के वज़ह से हम अपने आप को कम समझते है और उसके वजह से हम अंदर ही अंदर दुःखी हो जाते है। तो इन सब चीजोंको बदलने के लिए हमें ये सब सीखना चाहिए..

1) अपने आप पर विश्वास रखना..

हम जब भी कोई कार्य करने जाते हैं तो हम दो विकल्प का विचार करते हैं पहला अब करना और दूसरा तब करना , हमें सिर्फ सोचने से ही हमारा कार्य नही होता तो हमे उसे पूरे करने की कोशिश करनी चाहिए यानी हमें जब तक वो कार्य पूरा नहीं होता तब तक पूरा करने प्रयास करना चाहिए , और हम यह कार्य अच्छी तरह से कर सकते हैं ऐसी सकारात्मक सोच हमें रखनी चाहिए, और ये कार्य करने के लिए में पूरी तरह से और सच्ची निष्ठा से कर सकता हूँ। 

2) अपने डर और संदेह को अपने आप पर कभी हावी नही होना देना चाहिए..

यदि आप अपने डर और शंकाओं को अपने आप पर हावी हो देंगे तो वे आपको अपने कार्य करने की क्षमता को बाहर निकाल देंगे। तो इसलिए उनको अपने आप से हमेशा दूर रखें यही करने के बाद आप अपने कार्य करने की क्षमता को बढ़ा सकते हैं। 

3) रुको मत अपने सपनो को पूरा करते रहो.. 

अब करेंगे तब करेंगे ऐसे करने से थोड़ा कार्य पूरा होगा हमें तुरंत उस कार्य को तुरंत प्रारंभ करना होगा तबी वो जल्द से जल्द पूरा हो सकता हैं। अपने आप को देखें कि आप क्या चाहते हैं और वहाँ पहुँचें ..रुकें नहीं.. क्योंकि अगर हम जो चाहते हैं उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, तो हमें बहुत अच्छी तरह से उसका फल प्राप्त होगा। 

4) अपनी मेहनत से अपने आप को और बेहतर बनाओ..

अपनी मेहनत का जितना ज्यादा समय अपने आप को देंगे तो आप बेहतर से बेहतर होते रहेंगे। आप अपनी कलाओं को अच्छी तरह बेहतर बनाइये,आप को क्या नही आता और क्या आता हैं इस पर विचार कीजिए ,और आप में जो कमिया हैं उसमें अच्छी तरह से सुधारीत करिए। 

1 comment: